भारत की इज्जत से कोई मतलब नहीं: हूपर

भारत की इज्जत से कोई मतलब नहीं: हूपर

नई दिल्ली।। कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन के सीईओ माइक हूपर ने एक बार फिर विवाद पैदा करनेवाला बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मुझे भारत
 की इज्जत से कोई लेना देना नहीं है। इससे पहले भी रविवार को हूपर ने कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारियों में हुई देरी का ठीकरा भारत के माथे पर फोड़ा था। उन्होंने रिर्जव लेन को लेकर कहा था कि दिल्ली में ट्रैफिक जाम की समस्या वहां की ज्यादा जनसंख्या के कारण है। दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने हूपर के इस बयान को अनुचित और दुखद बताया है। 

इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन के प्रमुख माइक फेनेल ने अपने साथी माइक हूपर द्वारा रविवार को दिए गए बयान पर उनका बचाव किया। उन्होंने कहा कि हूपर दिल्ली के तैयार नहीं होने के लिए कभी भारत सरकार को दोषी नहीं ठहराया और ना ही भारतीयों के बारे में नेगेटिव बयान दिए। हूपर ने रविवार को कहा था कि दिल्ली में ट्रैफिक जाम के लिए देश की भारी जनसंख्या जिम्मेदार है। 

फेनेल ने कहा कि मीडिया रिपोर्टों के उलट हूपर या सीजीएफ ने दिल्ली की सड़कों पर गेम्स लेन 24 घंटे चालू रखने की मांग नहीं की थी। उन्होंने एक बयान में कहा, 'सोमवार को मीडिया में कई गलत रिपोर्टें हैं और सीजीएफ सीईओ माइक हूपर पर कई आरोप लगाए गए 

2 comments:

RAJENDRA said...

भारत को यदि वास्तव में अपनी इज्जत से मतलब होता तो तुम जैसो को अपने यहाँ बुलाता तक नहीं.

समय चक्र said...

हूपर जिस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं वह उचित नहीं हैं ... ऐसे तत्वों को देश से बाहर खदेड़ देना चाहिए...

Powered by Blogger.