Gandhi cap Vs Congress

मज़ेदार तथ्य :-
१. गांधी टोपी के नाम से प्रचलित टोपी कभी गाँधी जी ने पहनी ही नहीं .
२. जो कांग्रेस गाँधी जी के नाम पर अपनी राजनीति की रोटी सकती है गाँधी जी उस कांग्रेस के पांच पैसे के भी सदस्य नहीं थे
३. आज़ादी मिलने पर गाँधी जी का कथन था की कांग्रेस पार्टी को यहीं भंग कर देना चाहिए . वो कांग्रेस पार्टी को भारत में राजनैतिक पार्टी के रूप में नहीं देखना चाहते थे .
४. गाँधी जी आज़ादी के बाद आई पहली कांग्रेसी सरकार के पदस्थ प्रधानमंत्री नेहरू वल्लभ भाई पटेल सहित सभी मंत्रियों के अनाब-शनाब खर्चों से परेशान थे तथा इस तरह के खर्चों के खिलाफ थे .
५. कुल मिलकर कांग्रेस्सियों के मनसूबों और नापाक इरादों से गाँधी जी अनभिग्य नहीं थे .
पर विकल्प ना होने के कारन लाचार थे . पर अब विकल्प बन रहें हैं

No comments:

Powered by Blogger.