Leaders of the salary

हम साधारण लोग जब काम पर नहीं जाते हैं तो हमारी सैलरी कट जाती है| रिटायर होने का एक उम्र निर्धारित है|
लेकिन
हमारे नेता भले संसद और विधान सभा में न जाये फिर भी उनकी सैलरी पूरी मिलती है| रिटायर होने की उम्र सीमा नहीं| हर गवर्नमेंट जॉब से पेंसन को हटाया जा रहा है लेकिन नेताओ की पेंसन बढती जा रही है|

साधारण लोगो की सैलरी बढाने में गवर्नमेंट का खजाना खाली रहता है लेकिन नेताओ की सैलरी तुरंत दोगुनी हो जाती है|

क्या यही है गवर्नमेंट का हाथ आम आदमी के साथ

No comments:

Powered by Blogger.