Money does not grow on trees
Money does not grow on trees?
१०० करोड़ रुपये विज्ञापन पर
उड़ा दिए, फिर भी कहते हैं 'पैसा पेड़
पर तो नहीं उगता.
दावत में ७७२१ रूपये की थाली चट कर
गए , फिर भी कहते हैं 'पैसा पेड़ पर
तो नहीं उगता'.
६३० करोड़ रुपये मंत्रियीं और नेताओं
ने यात्रा में उड़ा दिए, फिर भी कहते
हैं 'पैसा पेड़ पर तो नहीं उगता'.
कांग्रेस की राजकुमारी ने ५०० करोड़
रुपये अपने बंगले में फूँक दिए, फिर
भी कहते हैं 'पैसा पेड़ पर
तो नहीं उगता'
३५ लाख रुपये योजना आयोग के
दफ्तर में शौचालय बनाने में फूँक दिए,
फिर भी कहते हैं 'पैसा पेड़ पर
तो नहीं उगता'.
कांग्रेस की मालकिन १८०० करोड़
रुपये विदेश में अपनी बिमारी के इलाज
पर उड़ा कर आई, फिर भी कहते हैं
'पैसा पेड़ पर तो नहीं उगता.
५५००० करोड़ रुपये यूरो जोन
का आर्थिक संकट खत्म करने के लिए
बाँट आये, फिर भी कहते हैं 'पैसा पेड़
पर तो नहीं उगता.
१७०० करोड़ रुपये बंगलादेश को बाँट
आये, फिर भी कहते हैं 'पैसा पेड़ पर
तो नहीं उगता.
२५० करोड़ श्री लंका को बाँट आये,
फिर भी कहते हैं 'पैसा पेड़ पर
तो नहीं उगता.
पर जब देश की आम जनता और गरीब
को देने की बारी आती हैं
तो इनका खजाना खाली हो जाता ह,
इसलिए देश को भी विदेशी निवेश के
नाम पर गिरवी रख देने को तैयार
हो जाते हैं यह कांग्रेसी और उनके
तथाकथित सेकुलर साथी.
जय हिंद - वंदे मातरम.
No comments:
Post a Comment