2, May 2003 Mrad's Day Massacre (Kerala) killed innocent Hindus in the Srdhanjli

2 मई 2003 के दिन मराद हत्याकांड (केरला) में मारे गए बेगुनाह हिन्दुओ को स्रधांजलि
2, May 2003 Mrad's Day Massacre (Kerala) killed innocent Hindus in the Srdhanjli.


2 मई 2003 के दिन मराद हत्याकांड (केरला) में मारे गए बेगुनाह हिन्दुओ को स्रधांजलि
~~~~~~~~~~~~~~~ ~~~~~~~~~~~~~~~ ~~~~~~~~~~~~~~~
2 मई 2003 को शाम सब समान्य था.. मराद गाँव में शाम के समय 8 मछुआरे समुद्र किनारे मंदिर के सामने वार्ता कर रहे थे.. अचानक से बहुत सारे मुस्लिम हथियार लेकर आ गए और उन्होंने हिन्दुओ को मारना शुरू कर दिया.. इसमें ८ हिन्दुओ की मृत्यु हो गई जिनके नाम पुष्पराज, संतोष, माधवन, कृष्णन,गोपालन, प्रदिश, चन्द्र, दाशन थे.. कई सारे घायल हुए तथा इन मुस्लिम हत्यारों ने बहुत सारे हिन्दुओं के घरों को आग लगा दी ।

हिन्दुओ को मारने और लूटने के बाद सारे हत्यारे पास के जुम्मा मस्जिद में छुप कर बैठ गए.. वही मस्जिद जहाँ इस नरसंहार की योजना तैयार की गई थी । उसके बाद वहा पर पोलिस पहुची.. लेकिन पोलिस मस्जिद में छुपे हुए हत्यारों के पास नहीं पहुच पा रही थी. क्योकि सैंकड़ों मुस्लिम औरतों ने मस्जिद को घेर लिया था । बाद में इसी मस्जिद में सारे हथियार और गोला बारूद पाए गए ।
बाद में वहां हिन्दू जब अपना रोष प्रकट करने वहां जमा हुए तो पोलिस ने उनपे ही गोलियां चलायी जिससे कई हिन्दू घायल हुए, कई को गोलियां लगी ।

इस मामले में CBI के जांच की मांग की गयी.. लेकिन राज्य सरकार ने CBI जांच नहीं होने दी.. उस समय के मुख्यमंत्री (और आज की रक्षामंत्री)"ऐ. के. अंटोनी"ने पुरे मामले को दबा दिया था । इस हत्याकांड के बाद जैसा की हमेशा होता है - RSS को दोषी बना दिया गया । जांच में पाया गया की मुस्लिम लीग के MP को इस हत्याकांड की पूर्व जानकारी थी.. आज वो भारत के कांग्रेस सरकार में मंत्री हैं।

जो भी इस हत्याकांड में संलिप्त थे उनमें से अधिकांश आज कांग्रेस सरकार और विभिन्न विभागों में अति उच्च स्तर पर हैं । बहुत सारे मुस्लिम संगठन है केरल में जिनका सम्बन्ध कांग्रेस और पाकिस्तान के ISI के साथ है । आज भी मराद में मारे गए हिन्दुओं को इन्साफ नहीं मिल पाया है.. षड़यंत्र के जानकारी वाले लोग आज देश में मंत्री बने हुए है।

अधिक जानकारी के लिए इस विडियो को देखे:
https:// www.youtube.com/ watch?v=lojEm_LI ms8

इन रिपोर्ट्स को भी पढ़े:
http:// en.wikipedia.org /wiki/ Marad_massacre
http:// marad-hindu-mass acre.blogspot.c om/
Shocking, Tragic Hidden Story of Hindu Massacre by Muslims Fanatics in Marad, Kerela, India in 2003

YouTube - Broadcast Yourself.www.youtube.com
Share your videos with friends, family, and the world

No comments:

Powered by Blogger.