एक ही विकल्प भारत ( Ek Hi Vikalp Bharat )

बाबा रामदेव जी को संसद का अपमान करने की बात कहने वाले सांसद , उनके खिलाफ आग उगलने वाले सांसद , बाबा रामदेव को हद में रहने की सलाह देने वाले सांसद डर्टी पिक्चर के लिए विद्या बालन को राष्ट्रीय पुरस्कार देने पर राष्ट्र का अपमान होते मजे से देख रहे है ,,, क्या सच में विधानसभा , संसद में अश्लील पिक्चरे ही देखि जाती है डर्टी पिक्चर ही देखि जाती है ||

इन विधर्मियों ने डर्टी पिक्चर में ऐसा क्या राष्ट्र हित का कार्य देख लिए जिसके लिए विद्या बालन को राष्ट्रीय पुरूस्कार दिया जाए ??

तीन दिन से पागल कुत्तो की तरह बाबा के पीछे पड़ी बिकाऊ खान्ग्रेसी मिडिया क्या इस राष्ट्रीय पुरस्कार के विषय में अपना मुह खोलेगी की अश्लीलता फ़ैलाने के लिए किसी को कैसे राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जा सकता है ??

संसद में बैठे अधिकतर सांसद वैसे नहीं है जैसे बाबा रामदेव ने कहा ,, वो उससे भी बड़े कमीने है उससे भी कंही ज्यादा गाली खाने लायक है ||

___________________________ जीत शर्मा " मानव "

No comments:

Powered by Blogger.