QUESTIONED about freedom fighter
दोस्तों कुछ पुरानी और पहले से भी जानी और सुनी बाते ! आप कहेगे की कुछ नया क्यों नहीं ?
दोस्तों जख्म को तब तक याद रखना चाहिए ! जब तक की उन जख्मो को देने वाले का कोई भी अस्तित्व बाकि है !! खासकर जब ये जख्म छदम देशद्रोहियों द्वारा दिए गए हों...
1 - देश आजाद हो गया प्रधान मंत्री के लिए देश के अठारह राज्यों का समर्थन पाकर भी सरदार बल्लभ भाई पटेल प्रधान मंत्री क्यों नहीं बने ?
2 - नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी को खोजने की कोशिश क्यों नहीं की गयी और नेता जी द्वारा स्थापित आज़ाद हिंद फ़ौज के सैनिको को स्वतंत्रा सेनानी क्यों नहीं माना गया ?
3 - देश की आज़ादी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले भगत सिंह , राज गुरु , सुखदेव , खुदीराम बोस और चंद्रशेखर आज़ाद जैसे लोगो को स्वतंत्रा सेनानी का दर्जा क्यों नहीं दिया गया ? इन लोगो के परिवारों की कोई जानकारी है सरकार को ?
4 - भारत में लोक तंत्र है ! ये बात हर कोई कहता है फिर लोकतंत्र अर्थात जनतंत्र में कोई
(राहुल गाँधी ) युवराज कैसे हो गया ? ये कैसी लोकशाही है ?
5 - जलिया वाला बाग के अपराधी जनरल डायर को इंग्लैंड में जाकर गोली मरने वाले उधम सिंह जी का परपोता ईट और सीमेंट ढोने का काम करता है ! क्या ये देश के लिए शर्म की बात नहीं है ?
6 - भारत के दुसरे प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का निधन कैसे हुआ और उनकी लाश का पोस्ट मार्टम भी क्यों नहीं करवाया गया ?
7 - 1972 के जंग में हम पाकिस्तान को किस संधि के तहत कश्मीर फ्री में दे दिया ?
कुछ आपके भी सवाल होगे उन्हें भी जोड़े और अपने उन जख्मो को हरा रखे ! क्योकि ये जख्म ही हमारे बदले की भावना को जिन्दा रखेगे !! जय माँ भारती !!
अमित पाण्डेय
No comments:
Post a Comment