What is it to be made as the Fiesta October 2

२ अक्टूबर को ऐसा क्या है जो राष्ट्रीय पर्व के रूप में बनाया जाए


मित्रो कोई बता सकता है आज २ अक्टूबर को ऐसा क्या है जो राष्ट्रीय पर्व के रूप में बनाया जाए उस पर राष्ट्रीय छुट्टी बनाई जाए.....................................?

बचपन से बताया गया है की आज किसी "मोहन दास करमचंद गाँधी" का जन्म दिन है जिसे बहरत सरकार ने राष्ट्रपिता की उपाधी दी हूही है उसने देश को आजाद कराया था.......................

पर मेरा सवाल लखनऊ की एक बच्ची की आर टी आई के जबाब में भारत सरकार ने खुद माना है की गाँधी नाम के इस आदमी को राष्ट्रपिता की उपाधी दिए जाने का ना कोई सरकारी आदेश है ना ही कोई दस्तावेज है और न ही कोई नोटीफिकेशन तो ये आदमी राष्ट्रपिता किस षड्यंत्र के तहत बना और आज तक इस आदमी के जन्मदिन पर किस आधार पर छुट्टी होती आ रही है..............?


अगर देश को आजाद करवाया है तो क्या आजादी केवल एक व्यक्ती की उपलब्धी है..............?

अगर नहीं तो फिर मात्र इस आदमी का ही जन्मदिवस देश राष्ट्रिय पर्व और छुट्टी के साथ क्यों बनाये...........

२ अक्टूबर को सामान्य दिवस घोषित किया जाए और फ़ालतू की छुट्टी बंद की जाए.........

यही आदमी की फोटो देश के सभी नोटों पर क्यों .........................?

क्या कोई एडवोकेट इस विषय पर पी आई एल डाल सकता है..................?


No comments:

Powered by Blogger.